पुलिस की पकड़ से छुड़ाने आया हथियारबंद साथी, कट्टा और भुजाली के साथ गिरफ्तार


बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों को छुड़ाने के लिए एक युवक देशी कट्टा और धारदार हथियार के साथ थाने तक पहुंच गया।घटना सेक्टर 3C की है, जहां मंगलवार शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही थी। सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर हमलावर भागने लगे लेकिन दो युवकों — मनु भूमिहार उर्फ मनु राय (सेक्टर 12D) और हर्षित कुमार (ऑपरेटिव कॉलोनी) को पकड़ लिया गया।


थाने तक पीछा, फिर हथियारों के साथ गिरफ्तारी

एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि जब पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले जा रही थी, उसी दौरान 3-4 बाइक पर सवार 8-10 युवक पीछा करते हुए थाने के गेट तक पहुंच गए। पुलिस को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, सभी भागने लगे। इस दौरान एक बुलेट सवार युवक मुकुल ठाकुर (सेक्टर 8D निवासी) को धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक धारदार भुजाली बरामद की गई।


मनु भूमिहार के कहने पर हथियार लेकर आया था मुकुल

पुलिस पूछताछ में मुकुल ठाकुर ने बताया कि वह आरोपी मनु भूमिहार के कहने पर हथियार लेकर थाने तक आया था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका साथ दे सके। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी ने यह भी बताया कि मनु राय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

और नया पुराने