मंगलवार को झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 को लेकर सोमवार को उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविन्दर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीसी व एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
वाहन पार्किंग, पंडाल को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
उन्होंने राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों के आगमन, मीडिया गैलरी, वाहन पार्किंग, स्टेज,पंडाल आदि को चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
समय पर सभी तैयारियों को पूरा करने को कहा
उपायुक्त ने क्रमवार सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को आयोजित कर रहे आयोजक से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने को कहा।
एसपी ने विधि-व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी निर्देश
वहीं,पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वीएन सिंह व अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मौके पर विधायक डुमरी जयराम कुमार महतो, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।