चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए! मोबाइल टॉवर से उड़ाने वाले थे केबल और बैटरी

 


बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र से केबल की चोरी करते दो आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर के होटल नटखट के समीप स्थित टॉवर में दो लोग केबल की चोरी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को धर-दबोचा है। टीम का नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन कर रहे थे। साथ में सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार सहित पुलिस की टीम भी थी।


दोनों के पास से बरामद हुए चोरी के सामान

दोनों आरोपियों के पास से 70 मीटर केबल तार, दो बैट्री, चाकू, हैक्सा ब्लेड बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक सेक्टर 4 सर्कस मैदान निवासी प्रकाश कुमार और दूसरा एमआरएफ शो रूम के पीछे झोपड़ी निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी है।

और नया पुराने