बोकारो जिले के चास स्थित सीएम एक्सीलेंस रामरुद्रा से 12वीं में जिला टॉपर हुए छात्र दीप मित्रा का चयन आईआईटी खड़गपुर में नामांकन के लिए हुआ है। उसे खनन अभियांत्रिकी शाखा में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिला होगा। दीप ने अपनी दसवीं की शिक्षा इसी विद्यालय से पूरी की थी। जहां उसे राज्य स्तर पर तृतीय स्थान एवं विद्यालय टॉपर का गौरव प्राप्त किया था। इसके पश्चात उन्होंने बारहवीं की परीक्षा में भी जिला टॉपर बनकर विद्यालय का नाम पुनः रोशन किया।
दीप की सफलता पर प्राचार्य सहित शिक्षकों ने जताई खुशी
दीप की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी। उन्होंने दीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों की मेहनत का प्रतीक है। विद्यालय परिवार दीप मित्रा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
Tags
शिक्षा