श्रावण मास के पवित्र अवसर पर झारखंड के देवघर जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया मोड़ के पास कांवरियों से भरी बस और एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
दुर्घटना में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज एम्स में, तथा शेष का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
बासुकीनाथ जा रही थी बस, ओवरलोड होने की आशंका
बस, जो श्रद्धालुओं को लेकर बासुकीनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुई थी, ओवरलोड बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में बस की क्षमता से अधिक सवारी होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर तुरंत पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
उपायुक्त ने दी स्थिति की जानकारी
देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया:
“आज सुबह लगभग 05:30 बजे मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। अब तक 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है और 24 घायल हैं, जिनमें 8 का इलाज एम्स में चल रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा:
“झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
गोद्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने लिखा:
“मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में कांवर यात्रा के दौरान हुए हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत पीड़ादायक है। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर संवेदना जताई और लिखा:
“देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक पर बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुखद सूचना मिली। जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करें।”
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
“यह हादसा बेहद हृदयविदारक है। अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत और 23 घायलों की सूचना है। सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को समुचित इलाज दिया जाए और गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जाए। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें।”
इलाज जारी, स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर
सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल और एम्स में जारी है। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय हैं। गंभीर मामलों में तेजी से रेफरल किया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।

.jpeg)
.jpg)
.jpg)