मतदाता सूची और ट्रिपल टेस्ट प्रतिवेदन की जमीनी जांच में जुटा पिछड़ा वर्ग आयोग


पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, लक्ष्मण यादव एवं नंद किशोर मेहता की उपस्थिति में ट्रिपल टेस्ट के तहत बुधवार को चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं  02 -03, 04-07 एवं 35 का दौरा किया। इस दौरान आयोग ने वार्ड नं 02 - 03 अंतर्गत मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरा चास, वार्ड संख्या 04-07 अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय देमुडीह एवं वार्ड 35 अंतर्गत मतदान केंद्र वीकेएम इंटर कालेज विस्थापित चौक में बीएलओ द्वारा उपलब्ध मतदाता सूची के साथ निगम द्वारा संकलित ट्रिपल टेस्ट प्रतिवेदन की स्थलीय जांच की गई। 


आयोग के अध्यक्ष ने दिए कई निर्देश

इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, चास बीडीओ डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी  दीवाकर दुबे, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी व अन्य मौजूद थे।   पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने ट्रिपल टेस्ट के तहत फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के मतदान केंद्रों का जाय़जा लिया। उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची के साथ नगर परिषद द्वारा संकलित ट्रिपल टेस्ट प्रतिवेदन का स्थलीय जांच किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ बेरमो संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

और नया पुराने