आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची मंडल में आरपीएफ व एएचटीयू की संयुक्त कार्रवाई में 26 जुलाई को ट्रेन संख्या 13351 एक्सप्रेस में कोच S6 में संदिग्ध अवस्था में 4 नाबालिग बच्चों और 2 वयस्क व्यक्तियों को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि बच्चों को तमिलनाडु के त्रिपुर ले जाया जा रहा था। जहां उन्हें एक कंपनी में काम पर लगाया जाना था। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें रजु अंसारी और आरिश अंसारी ने काम का लालच देकर भेजा था।
दोनों आरोपियों ने त्रिपुर ले जाने की बात स्वीकार की
दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ठेकेदार शोभिक कुमार गोप के निर्देश पर बच्चों को काम के लिए तिरुपुर ले जा रहे थे और इसके बदले उन्हें ₹3500 की दलाली भी दी गई थी।आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुनीता तिर्की द्वारा एक मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और ₹3500 की राशि का स्क्रीनशॉट जब्त किया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपियों को एएचटीयू पुलिस कोतवाली को सौंपा गया। इस सराहनीय कार्य में आइपीएफ शिशुपाल, एसआई सूरज पांडेय, सोहन लाल, सुनीता तिर्की, संजय यादव, पिंकी, मोहिनी, दिव्या सिंह आदि शामिल थे।
Tags
क्राइम