डीपीएस बोकारो बना जिला योगासन प्रतियोगिता का ओवरऑल विजेता


पब्लिक स्कूल बोकारो की मेजबानी में योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड से संबद्ध बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय तृतीय जिलास्तरीय योगासन क्रीडा प्रतियोगिता शनिवार देर शाम संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 350 बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस प्राचीनतम विद्या में अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। 

योग स्पर्धाओं में बच्चे रहे उत्साहित

अंडर- 9, अंडर- 14 (सब-जूनियर) और अंडर- 18 (जूनियर) आयुवर्गों में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता की कलात्मक तथा पारंपरिक योग स्पर्धाओं में अपनी काबिलियत दिखाई। सभी वर्गों में समेकित प्रदर्शन के आधार पर डीपीएस बोकारो की टीम ने एक बार पुनः ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। दूसरे स्थान पर गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) चास और तीसरे स्थान पर गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) सेक्टर 5 बोकारो रहा। जबकि, एआरएस पब्लिक स्कूल की टीम चौथे स्थान पर रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसोसिएशन की झारखंड इकाई के महासचिव एवं योगासन क्रीड़ा के अंतरराष्ट्रीय अंपायर मलय डे ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में डे ने बच्चों को सही तरीके से नियमित योगाभ्यास करने का संदेश दिया। 

2036 के ओलंपिक में खास होगा योगासना स्पोर्ट

मुख्य अतिथि डे ने बताया कि वर्ष 2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा और इसमें योग खास तौर से महत्वपूर्ण स्पर्धाओं में शामिल रहेगा।उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर के साथ-साथ इन दोनों में सामंजस्य के लिए योग जरूरी है। आज की नई पीढ़ी को इस विधा से जोड़कर रखना उन्हें संभावित भटकावों से बचाने में काफी कारगर है। इस दिशा में एसोसिएशन की बोकारो इकाई एवं डीपीएस बोकारो का प्रयास रंग लाता दिख रहा है। बोकारो में लगातार तीन-तीन बार सफल आयोजन और हर बार बालयोगियों की बढ़ती संख्या यह बताती है कि इस्पातनगरी की इस धरती से झारखंड में योग के प्रति बच्चों में एक नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है। यह अत्यंत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मेजबान डीपीएस बोकारो परिवार, विद्यालय के प्राचार्य एवं एसोसिएशन की बोकारो जिला के अध्यक्ष डॉ. एएस गंगवार व सचिव ब्रजेश कुमार सिंह सहित पूरी टीम को बधाई दी। 

बोकारो में ही होगा योगासना स्पोर्ट स्टेट मीट का आयोजन

डॉ. गंगवार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन तथा समस्त प्रतिभागी बच्चों को उनकी उमंग भरी भागीदारी के लिए बधाई दी। साथ ही, आगामी 28 अगस्त से डीपीएस बोकारो व एसोसिएशन की बोकारो इकाई की मेजबानी में होने वाले चारदिवसीय योगासना स्पोर्ट स्टेट मीट के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता रही टीमों को स्टेट मीट में भाग लेने का मौका मिलेगा। डॉ. गंगवार ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले समस्त तकनीकी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। मौके पर  एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, बोकारो इकाई के उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण, विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक सचिव ब्रजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव निभा कुमारी व कोषाध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो के प्रशासक राजन सिंह सहित तकनीकी टीम के चंदू कुमार, पूजा सिंह, आम्या अंशु, अभिजीत पात्रा, सुनीता कुमारी मिश्रा, शीतल कुमारी, कृष्ण प्रसाद महतो, ज्योतिका विश्वकर्मा एवं ऋतिका के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

और नया पुराने