सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है। परंतु कई लाभुकों के आधार में त्रुटि या आधार की अनुपस्थिति के कारण उन्हें बैंकिंग सेवाओं एवं राशन कार्ड में केवाईसी कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु बोकारो जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई है। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न बैंकों, डाकघरों, प्रखंड कार्यालयों एवं प्रखंड संसाधन केंद्रों में आगामी 31 जुलाई 2025 तक (रविवार एवं अवकाश के दिनों को छोड़कर) विशेष आधार पंजीकरण व संशोधन कैम्प का आयोजन शुरू किया गया है।
नया आधार कार्ड भी बनाया जाएगा
इस संबंध में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में ऐसे लाभुकों की पहचान सुनिश्चित करें जिनका आधार पंजीकरण अब तक नहीं हुआ है या जिनके आधार विवरण में त्रुटियाँ हैं। ऐसे सभी लाभुकों का कैम्प के माध्यम से शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण एवं संशोधन कराया जाए।इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को कैम्प के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ताकि अधिक से अधिक लाभुक समय पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
Tags
झारखण्ड