बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखंडा में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण विद्यालय भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस संदर्भ में उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ द्वारा विद्यालय स्थल का सोमवारो को निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई। मौके पर गोमिया बीडीओ महादेव महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
भवन का एक कमरा क्षतिग्रस्त है
निरीक्षण क्रम में पाया गया कि भवन का एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि उस कक्ष का उपयोग तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा कक्षाओं को अन्य सुरक्षित कमरों में संचालित किया जाय। इसके अलावे क्षतिग्रस्त हिस्से की अस्थायी मरम्मत के लिए मिट्टी एवं बोल्डर डालकर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया है। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अन्य दुर्घटना से बचा जा सके।
स्कूल भवन पर है जिला प्रशासन की नजर
जिला प्रशासन विद्यालय भवन की स्थिति पर निकटता से निगरानी रखे हुए है और आवश्यकता अनुसार आगे की कार्रवाई कर रहा है। जानकारी हो कि, उक्त मामला रविवार को मीडिया में आने के बाद उपायुक्त अजय नाथ झा ने संज्ञान में लिया था। उन्होंने एसडीओ बेरमो को मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था। वहीं, शिक्षा विभाग से मामले में पूछा था कि किन परिस्थितियों में यह स्थिति उत्पन्न हुई और समय रहते विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत अथवा कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीआरपी - सीआरपी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी।