श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया 52वां वार्षिक श्रावणी महोत्सव


श्रीश्री शनि ठाकुर बाड़ी, चास के द्वारा 52 वां वार्षिक श्रावणी महोत्सव के प्रथम दिन शनि देव जी का भव्य शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर बाई पास रोड, चेक पोस्ट, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए पुन: मंदिर में वापस पहुंचा। इस शोभा यात्रा में उड़ीसा, बनारस और जमशेदपुर के भक्त शामिल हुए।

शनि भक्तों ने जयकारा लगाकर उत्साह पूर्वक एवम श्रद्धांलुओं मुख्यतः महिलाओं की भागीदारी रही। शोभा यात्रा की शुरुआत चास अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह एवं चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने पूजा आरती कर की।  शोभा यात्रा को सफल बनाने में सभी शनि सेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।

और नया पुराने