बैंक ऑफ इंडिया बोकारो जोन की ओर से उद्यमी विकास महोत्सव का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ इंडिया शुवेंदु बेहरा, ज़ोनल मैनेजर अश्वनी मित्तल एवं उप ज़ोनल मैनेजर निकुंज जैन, मुख्य प्रबंधक रणविजय सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक रितेश आनंद उपस्थित थे। उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए बैंक की इस पहल की सराहना की।
महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार देना है
उद्यमी विकास महोत्सव का उद्देश्य युवाओं एवं स्थानीय उद्यमियों को स्वरोजगार, वित्तीय सहयोग तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर कुल ₹35 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र (Sanction Letters) वितरित किए गए। जिससे अनेक उद्यमियों एवं ग्राहकों को वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही विभिन्न योजनाओं पर परामर्श, ऋण सुविधा की जानकारी तथा सफल उद्यमियों के द्वारा अनुभव भी साझा किया गया।
युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे तथा जिले के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस पर बैंक ऑफ़ इंडिया, बोकारो ज़ोन ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि बैंक भविष्य में भी उद्यमियों, कृषकों एवं आम ग्राहकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
कई योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में ज़ोनल मैनेजर अश्वनी मित्तल एवं उप ज़ोनल मैनेजर निकुंज जैन ने उपस्थित उद्यमियों, ग्राहकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न MSME उत्पादों एवं योजनाओं का विस्तार से परिचय दिया। साथ ही इस आयोजन में जिले के लगभग 20 शाखा प्रबंधक, 100 से अधिक ग्राहक तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वित्तीय सेवाओं एवं उद्यमियों के लिए विशेष योजनाओं की सराहना की