नावाडीह प्रखंड के पंचायत सचिव रामविलास रविदास का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके आत्म की शांति एवं परिवार गण को इस दुख की घड़ी मे सांत्वना के लिए उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में जिला स्तर पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपायुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पंचायत सचिव ईमानदार व सरल स्वभाव के थे
इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि पंचायत सचिव कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से पंचायत विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही सभा में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड