भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को झारखंड के वरिष्ठ नेता और आदिवासी समाज के मार्गदर्शक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे।
उन्होंने दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री ने कहा, "दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारतीय राजनीति और समाज के ऐसे स्तंभ थे, जिनका योगदान सदियों तक याद रखा जाएगा।" उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और झारखंड की जनता के साथ एकजुटता व्यक्त की।
इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव भी विशेष रूप से नेमरा पहुंचे। उन्होंने भी दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन के व्यक्तित्व को "संघर्षशील और जननायक" बताते हुए कहा कि उनका जीवन सभी को प्रेरणा देता रहेगा।
संस्कार भोज में झारखंड की कई राजनीतिक हस्तियों, सामाजिक संगठनों, और हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल रहा, और पूरे राज्य में दिशोम गुरु के योगदान को स्मरण किया गया।
Tags
झारखण्ड