BIT मेसरा की छात्रा के साथ छेड़छाड़, ब्लेड से हुआ हमला, सुरक्षा को लेकर भड़के छात्र


बुधवार की रात बीआईटी मेसरा कैम्पस में एक छात्रा के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की और ब्लेड से हमला किया गया. घायल छात्रा को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र और छात्राएं आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। देर रत तक छात्र व छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के समीप भी प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में गुरुवार को विद्यार्थियों ने क्लास का बहिष्कार किया। 

दिन भर प्रदर्शन और नारेबाजी हुई 

गुरुवार को सुबह से लेकर दिन भर छात्र और छात्राओं की और से नारेबाजी चलती रही. सभी वी वांट फॉर जस्टिस के नारे लगा रहे थे. वहीं छात्रों ने कहा कि कैम्पस में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एमबीए पीजी डिपार्टमेंट की छात्रा टहल रही थी. उसी समय किसी ने उसके हाथ पर ब्लेड से हमला क्र दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बीआईटी मेसरा ओपी पुलिस ने घटना के बारे में छात्रा से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. वहीं सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. 

और नया पुराने