29 सितंबर को बीएससिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलोनी में रवि कुमार की हुई हत्या के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि हत्यारोपी अमन कुमार झा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि रवि नामक युवक ने किसी युवक से मोबाइल लिया था. उसी में अमन कुमार झा ने बीच-बचाव करते हुए रवि से उस युवक को मोबाइल उसे वापस दिलवा दिया। उसके बाद रवि ने अमन से कहा कि तुम इस मामले में क्यों पड़ गए. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई. उसी में अमन कुमार ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया। जिसकी वजह से रवि कुमार की मौत हो गई.
गिरफ्तार अमन की निशानदेही में चाकू व खून लगे कपड़े बरामद हुए
गिरफ्तार अमन कुमार झा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने हुए कपड़े बरामद किया गया. आरोपी अमन ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. छापामारी दल में बीएससिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक भोलेन्द्र पासवान, पिंटू महथा, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार, आरक्षी सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह एवं राजीव कुमार शामिल थे.
Tags
क्राइम