शांति-सौहार्द से मने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी, एसपी ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

 


बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, डीएसपी और विभिन्न थानों के थाना प्रभारी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। 


इस दौरान एसपी सिंह ने सभी को निर्देश दिया कि किस प्रकार किसी भी केस की जांच की जाए और घटना का उदभेदन किया जाए। साथ ही कहीं पर अपराध नहीं हो, इसके लिए भी सभी को दिशा-निर्देश दिया गया। अभी हाल में विभिन्न कांडों के उदभेदन पर चर्चा की गई। एसपी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए सभी को निर्देश दिया।
और नया पुराने