महिलाओं ने गीत-संगीत और मेंहदी संग मनाया सावन महोत्सव

 


सावन की रिमझिम फुहारों के बीच, बोकारो में शनिवार को फन सावन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह रंग-बिरंगा और सांस्कृतिक आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग - कृपा भवन', सेक्टर 4, सिटी सेंटर में हुआ।  मुख्य आयोजक रेनू साह के नेतृत्व में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर सावन के इस त्यौहार में चार चांद लगा दिए। गीत-संगीत, नृत्य, हंसी-ठिठोली और मनोरंजक खेलों के साथ पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया गया। कार्यक्रम में सजावट, झूले, मेंहदी और पारंपरिक लोकगीतों की गूंज ने सावन के असली रंग को उकेर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सोमन शर्मा ने  महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं और हमारी परंपराओं को जीवित रखते है।


आयोजन में उत्साह के साथ महिलाओं ने लिया हिस्सा 

सुजाता राय, मीना, सोनाली, स्नेहा, डिंपी, सिल्की, अंजलि, पल्लवी, रेखा, निशा, खुशबू, ज्योति, किरण सिंह, सुगंधा, मीनाक्षी और शालिनी। सभी ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम को यादगार बना दिया। रेनू साह ने कहा सावन सिर्फ एक मौसम नहीं, एक एहसास है। यह महोत्सव महिलाओं को एक मंच देने का प्रयास है जहां वे खुलकर खुशियां मना सकें और अपनी संस्कृति से जुड़ सकें।

और नया पुराने