बोकारो: गत वर्ष सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद डीपीएस बोकारो एक बार फिर अंतरप्रांतीय वृहत कार्यक्रम की मेजबानी को तैयार है। विद्यालय में 03 अगस्त (रविवार) से तीन-दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-3 अंतर विद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। टेबल टेनिस के इस लघु कुंभ में झारखंड-बिहार के 18 सीबीएसई संबद्ध स्कूलों से कुल 41 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। सभी टीमों को मिलाकर लगभग 200 खिलाड़ी अलग-अलग वर्गों में कुल 240 मैच खेलेंगे। इसके लिए विद्यालय के समुन्नत कालिदास कला भवन एवं चंद्रशेखर टेबल टेनिस हॉल में कुल चार टेबल टेनिस कोर्ट तैयार किए गए हैं।
41टीमों में 14 से 19 वर्ष के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
संयम, कौशल और प्रतिभा का संगम थीम के साथ आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों की कुल 41 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें अंडर-14 बालकों की 12, अंडर-14 बालिकाओं की 5, अंडर-17 लड़कों की 7, अंडर-17 लड़कियों की 4, अंडर-19 बालकों की 7 और अंडर-19 बालिकाओं की 6 टीमें शामिल हैं। मैचों के सफल संचालन के लिए झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के 11 अनुभवी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो निष्पक्ष और सुचारू रूप से मैचों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
रहने व भोजन की व्यवस्था स्कूल परिसर में होगी
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एएस गंगवार ने शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के ऐतिहासिक, भव्य और सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के आवासन, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गई है। उनकी सभी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। खिलाड़ियों का आना शनिवार सुबह से ही शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस सिर्फ एक खेल नहीं, मानसिक और शारीरिक शक्ति का संगम है, जिसमें एक खिलाड़ी की शारीरिक स्फूर्ति, एकाग्रता, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और मानसिक दृढ़ता की भी परीक्षा होती है। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी, बल्कि उन्हें एक-दूसरे से सीखने और अपने कौशल को और निखारने का भी अवसर प्रदान करेगी।
इन स्कूलों के खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण के अनुसार, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों में झारखंड से बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह; डीपीएस बोकारो; गुरु नानक हायर सेकंडरी स्कूल, रांची; जुस्को स्कूल साउथ पार्क, बिष्टुपुर; जुस्को स्कूल, कदमा; नमन विद्या मासीपीढ़ी, हजारीबाग; सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, दीपाटोली, रांची और विवेक विद्यालय, जमशेदपुर शामिल हैं। इसके अलावा, बिहार से बाल भारती पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद; सीएमआईएस रामनगर, लखीसराय; डीएवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर; डीएवी पब्लिक स्कूल, खगौल; डीपीएस शाहपुर, पटना; लिटेरा वैली स्कूल, पटना; लोयोला हाई स्कूल, पटना; सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना; सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना और ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, पटना की टीमें भी अपनी चुनौती पेश करेंगी ।
सफल टीमें नेशनल में लेंगी भाग
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं डीपीएस बोकारो के वरीय क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्लस्टर लेवल पर सफल होने वाली टीमों को सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा। आगामी 03-08 अक्टूबर 2025 को एलपी सावनी एकेडमी, सूरत (गुजरात) में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।