आर्चरी सेंटर को नई सुविधाओं से किया लैस, युवा तीरंदाजों को मिलेगा बढ़ावा


बोकारो इस्पात संयंत्र के डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर की नई सुविधाओं का लोकार्पण निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा)  सुरेश सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन)  राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  सीआर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ. बीबी. करुणामयी , मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। 
खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस अपग्रेडेड केंद्र में आधुनिक चेंजिंग रूम एवं रेस्ट रूम जैसी सुविधाएँ विकसित की गई हैं। इन नई सुविधाओं से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए और भी बेहतर वातावरण एवं सभी आवश्यक सहूलियतें उपलब्ध होंगी।


सेंटर में दिया जा रहा प्रशिक्षण 

डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर की स्थापना 21 नवंबर 2013 को की गई थी और तब से यह कई उभरते तीरंदाजों के लिए आधारशिला साबित हो रहा है। वर्तमान में यहाँ 24 कैडेट्स जिसमे 12 बालक एवं 12 बालिकाएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के हैं और उन्हें तीन वर्षों की अवधि तक व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 


बोकारो स्टील प्लांट अपने सीएसआर के तहत खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कैडेट्स को नि:शुल्क स्पोर्ट्स किट, ट्रैक सूट, जूते, टी-शर्ट और शॉर्ट्स उपलब्ध कराता है। साथ ही प्रतिदिन पौष्टिक अल्पाहार की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर आगे बढ़ सकें।स्थानीय खेल प्रतिभाओं को तराशने की दिशा में बीएसएल का यह सतत प्रयास न केवल युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

और नया पुराने