पुराने पार्टनर को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने का नाटक, आरोपी गिरफ्तार


अपने दोस्त को फंसाने की नियत से खुद पर गोली चलवाने का नाटक रचने का आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पिछले 23 अगस्त को सेक्टर 12 डी निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने सेक्टर 12 थाना पुलिस को सूचना दी कि वे जब अपने घर की सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे, तब उन पर बाइक सवार युवक ने गोली चला दी.  उन्होंने किसी तरह अपनी जान भागकर बचाई। इस घटना क्रम में उन्होंने आरोप लगाते हुए चंद्रमोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा के उपर काण्ड दर्ज करवा दिया। सूचना के आधार पर सेक्टर 12 थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पडताल की तो घटनास्थल से एक 7.62 M बोर का खाली खोखा बरामद किया गया। इस संबंध में वादी अभिषेक प्रताप सिंह पिता स्व० अशोक कुमर सिंह द्वारा सेक्टर 12 थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया. 

अपने चचेरे भाई के साथ रची थी साजिश 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह द्वारा काण्ड के उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के कम में यह ज्ञात हुआ कि उक्त काण्ड के वादी अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा अपने चचेरे भाई मंधीर कुमार सिंह के साथ योजना बनाकर चंद्रमोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा को केस में फंसाने के नियत से अपने चचेरा भाई मंधीर सिंह के माध्यम से अपने उपर गोली चलवाये हैं तथा चंद्रमोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा के उपर काण्ड दर्ज करवा दिया। इनके द्वारा घटना में उपयोग किया गया हथियार और गोली को बरामद कर लिया गया है एवं अभिषेक प्रताप सिंह एवं मनधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। बरामद हथियार के संबंध में उक्त दोनो आरोपियों के विरूथ सेक्टर 12 थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किय गया है जिसका काण्ड सं0 115/25 दि० 26/08/25 धारा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

बरामद किए जिंदा गोली व पिस्टल 

आरोपियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल 7.62 एमएम, कुल 19 जिंदा गोली 7.62 एमएम, एक खोखा 7.62 एमएम, घटना में प्रयुक्त एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल, दो मोबाईल बरामद किया गया. छापामारी दल में पु०नि० सुभाष चन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 12 थाना, पु०नि० संजय कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 04 थाना, पु०नि० सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी बी०एस० सिटी थाना, पु०अ०नि० कांति बिलास, सेक्टर 12 थाना, पु०अ०नि० दिलीप टुडु, सेक्टर 12 थाना, स०अ०नि० मिथलेश कुमार दुबे, सेक्टर 12 थाना, स०अ०नि० इन्दर कुमार पासवान सेक्टर 12 थाना, आरक्षी 478 योगेन्द्र कुमार रजक, आरक्षी 733 प्रफुल्ल कुमार मंडल, आरक्षी 63 सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, आरक्षी 1344 रंजित महतो, चालक आरक्षी 1509 सुधीर हेम्ब्रम। 13. आरक्षी 240 सत्येन्द्र प्रसाद शामिल थे. 

और नया पुराने