बोकारो में सीबीएसई फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़, लखनऊ की टीम की दोहरी जीत


एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ बोकारो में 3 से 6 अगस्त तक सीबीएसई इस्ट जोन, बालिका फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश कुमार ने ध्वजारोहण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। सीजीएम प्रकाश कुमार ने कहा कि फुटबाल केवल खेलकूद ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को जीवन जीने का तरीका, प्लानिंग, अनुशासन, टीम वर्क व दूसरे का आदर करना सिखाता है। यह युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। खेलकूद मे जीत-हार लगा रहता है। लेकिन खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। 


खेलकूद युवाओं में ऊर्जा का करता है संचार

प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद युवाओं में ऊर्जा का संचार करता है। यह जीवन में आगे बढ़ने की सीख देता है। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए। कहा कि टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा इस्ट जोन के 12 विद्यालयों की 16 बालिका टीम भाग ले रही हैं। अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 ग्रुप में 23 मैच खेले जाएंगे। विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथि को सलामी दी। उन्होंने खेल भावना के तहत प्रदर्शन का संकल्प लिया। अतिथियों ने हवा में गुब्बारा उड़ा कर खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। अतिथियों को पौधे व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


अंडर 14 में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने जीत हासिल की

टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने कौशल का प्रदर्शन किया। अंडर 14 ग्रुप के उद्घाटन मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम ने एकतरफा मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को बारह-शून्य गोल से पराजित कर दिया। अंडर 17 में विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर ने संत पाल पब्लिक स्कूल सलेमपुर को 13 गोल से हराया। अंडर 19 मेंआर्मी पब्लिक स्कूल लखनउ  ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल को चार-शून्य गोल से हरा दिया। 


इस दौरान इन लोगों की मौजूदगी रही सराहनीय

मौके पर सीबीएसई के आब्जर्बर अनिल कुमार, जिला फुटबाल संघ के सचिव महेंद्र प्रसाद, डा.राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कांप्लेक्स बोकारो के उपाध्यक्ष व रेनबो स्कूल के प्राचार्य बिपुल कुमार सिंह, आरिएंटल फाउंडेशन स्कूल के निदेशक व उपाध्यक्ष डा.आमीर हुसैन, माउंट सियोन स्कूल के निदेशक संजीव ठाकुर, कांप्लेक्स की संयुक्त सचिव व माउंट सियोन स्कूल की प्राचार्य डा.बी रीना ठाकुर, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक पाठक, डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अनुराधा सिंह, डा.राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के निदेशक सुबोध कुमार दत्ता, मनोज कुमार दत्ता, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमित कुमार, एजी नर्सिंग कालेज के प्राचार्य नितिन फ्लिप, संत मेरी नर्सरी स्कूल के प्राचार्य फादर डीनू एम डैनियल, ओएनजीसी के अधिकारी अनूप मिंज, एमजीएम स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य पीए जकारिया, पीई ईप्पन, उप प्राचार्य राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, राजीव सिंह, वंदना शर्मज्ञ, सौरभ कुमार, मोहसिन के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

और नया पुराने