सीबीएसई टेबल टेनिस टूर्नामेंट: बिहार-झारखंड की टॉप टीमें भिड़ेंगी सेमीफाइनल में


डीपीएस की मेजबानी में रविवार को तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर- 3 टेबल टेनिस प्रतियोगिता उल्लासपूर्ण वातावरण में शुरू हुई। विद्यालय के अश्वघोष कला क्षेत्र में उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतिभागियों के मार्च-पास्ट एवं शपथ ग्रहण के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) हेमलता बुन, सीबीएसई की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी, विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एएस गंगवार, अंतरराष्ट्रीय रेफरी सह प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी संदीप साहा, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण तथा उपप्राचार्या शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।


शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण

मुख्य अतिथि बुन ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य है। वास्तव में खेल हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा तथा अवसर देने के लिए होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं तथा ऐसे वृहत आयोजन के लिए डीपीएस बोकारो परिवार के प्रयासों को सराहनीय बताया। सीबीएसई पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी ने विजयी होने से अधिक खेल में भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की प्रधानता वाले इस युग में बच्चों का टेबल टेनिस के प्रति रुझान वास्तव में प्रशंसनीय है।


41 टीमों के 200 प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट किया

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत से प्रेरित डीपीएस बोकारो के प्रयासों को रेखांकित किया। टेबल टेनिस खेल के वैश्विक एवं भारत में विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना से बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं तथा उनके द्वारा यहां से अच्छी एवं स्मरणीय यादें संजोकर ले जाने की आशा व्यक्त की। इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया। विद्यार्थियों ने सुरीले स्वागत गान होके मगन मन ये गाए... एवं विद्यालय-गीत आया है नया सवेरा... की प्रस्तुति के बाद गणेश वंदना पर आधारित मनभावन नृत्य की प्रस्तुति से सबकी भरपूर सराहना पाई। इस क्रम में झारखंड बिहार के प्रतिभागी 18 स्कूलों की 41 टीमों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। प्राचार्य ने उन्हें स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया।


पटना, गिरिडीह, हजारीबाग और रांची की टीमें सेमीफाइनल में

प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न आयुवर्गों के अलग-अलग मैचों में 50 से अधिक मुकाबले हुए। इनमें अंडर-17 बालिका वर्ग में जुस्को स्कूल, कदमा, जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर को 3-0 से हराकर अपनी झोली में स्वर्ण, तो डीपीएस बोकारो ने गुरु नानक हाई स्कूल रांची को 3-0 से मात देकर रजत पर कब्जा जमाया। विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर ने कांस्य की अर्हता पूरी की। वहीं, सोमवार को होने वाले अंडर- 19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में संत माइकल हाई स्कूल, पटना बनाम लोयोला हाई स्कूल, पटना तथा डीएवी पब्लिक स्कूल खगौल बनाम बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह के मैच खेले जाएंगे। 


पहला सेमीफाइनल लिटेरा व सेंटेनरी स्कूल की टीम के बीच होगी

जबकि, अंडर - 14 बॉयज के सेमीफाइनल में पहली भिड़ंत लिटेरा वैली स्कूल, नया टोला, पटना और सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची के बीच, तो दूसरी नमन विद्या, हजारीबाग एवं संत माइकल हाई स्कूल, पटना के बीच होगी। मौके पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव एवं डीपीएस बोकारो के वरीय क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह सहित तकनीकी दल में शामिल अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं प्रतियोगिता के सहायक मुख्य रेफरी किरण बिहारी शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय रेफरी रवीन्द्र कुमार, नेशनल रेफरी लक्ष्मी नारायण मित्रा, वैभव शर्मा, शुभोजीत डे, आशीष कुमार बनर्जी, साहिल कुमार, पार्थ प्रतिम प्रमाणिक, कमलेश  कुमार दुबे, आयुषी कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने