आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक: कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, रद्द व लेट शेड्यूल जारी


दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं एसएंडटी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से 4 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक रोलिंग ब्लॉक का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके चलते कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द:

18019 / 18020झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस

4 व 6 अगस्त को रद्द

68079 / 68080भोजुडीह–चंद्रपुरा–भोजुडीह मेमू पैसेंजर

4 व 8 अगस्त को रद्द

68090 / 68089आद्रा–मिदनापुर–आद्रा मेमू पैसेंजर

7 अगस्त को रद्द

68046 / 68045आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर
8 अगस्त को रद्द
(इस दिन आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में सेवा रद्द रहेगी)

68056 / 68060टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू पैसेंजर
5 अगस्त को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त और प्रारंभ होगी

इन ट्रेनों के संचालन में होगी देरी:

18035(खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस)
4, 8 व 10 अगस्त को 2 घंटे विलंब से प्रस्थान

18036(हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस)
6 व 9 अगस्त को 3 घंटे विलंब से प्रस्थान

18184(बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस)
10 अगस्त को 90 मिनट विलंब से प्रस्थान

नई दिल्ली-पूरी समेत अन्य ट्रेनें भी होंगी प्रभावित:

12802(नई दिल्ली–पुरी एक्सप्रेस)
4, 6 और 9 अगस्त को राजाबेरा–बोकारो खंड में 30 मिनट नियंत्रित

18035(खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस)
7 अगस्त को खंड में 60 मिनट तक नियंत्रित

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर समय-समय पर घोषणाएं की जाएंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी अवश्य जांच लें।

और नया पुराने