केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले सांसद ढुल्लू महतो, BSL विस्तार और बोकारो के विकास पर सौंपा ज्ञापन


दिल्ली में सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मिलकर धनबाद व बोकारो से जुड़ी विभिन्न जरूरी मांगों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को 5 से बढ़ाकर 50 मिलियन टन तक विस्तार करने, गरगा डैम और सिटी पार्क जैसे ऐतिहासिक स्थलों के पुनरुद्धार एवं पर्यटन विकास, बोकारो जनरल अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना, ठेका श्रमिकों को ईएसआईसी की स्वास्थ्य बीमा जैसी सामाजिक सुरक्षा सुविधा और बोकारो सयंत्र के प्रशिक्षित अप्रेंटिस युवाओं को नियुक्ति में आयु सीमा में राहत देने जैसे विषयों पर ज्ञापन सौंपा।


कुमार अमित ने सांसद के प्रति जताया आभार

बोकारो के जनभावनाओ से इस्पात मंत्री को अवगत कराने के लिए कुमार अमित ने सांसद ढुलू महतो का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्लांट के विस्तारीकरण, बीजीएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने, विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रशिक्षित सहित स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग कर जनता की भावना के अनुरूप काम किया है। प्लांट के विस्तारीकरण से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

और नया पुराने