गुमला जिले में गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकारी तंत्र में एसीबी एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिले के चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखपाल राजकुमार साहनी को 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में तैनात जन सेवक धनंजय प्रसाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. उस शिकायत के आलोक में प्रधान लेखापाल राजकुमार साहनी ने भविष्य निधि की राशि जारी करने के एवज में 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी। एसीबी ने शिकायत की गंभीरता को लेते हुए 8 सदस्य टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को करम टोली स्थित साहनी के आवास से उन्हें घूस लेते गिरफ्तार किया और रांची लेकर चली गई.
Tags
झारखण्ड