भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश कभी किसानों, मछुआरों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की। जिसमें पहली बार नौकरी शुरू करने वाले युवाओं को सीधे ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और नवाचार से जुड़ा हुआ बनाना भी है।
प्राइवेट सेक्टर में नोकरी शुरू कर रहे युवाओं को 15 हजार
योजना के अंतर्गत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी शुरू कर रहे हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए कुल 1 लाख करोड़ रुपये का मेगा पैकेज निर्धारित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाले से नौकरी देने वाले में बदलना है। इस पहल से करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही, यह योजना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ग्रीन एनर्जी और सेमीकंडक्टर जैसे भविष्य के तकनीकी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी।
देश के कृषि उत्पाद अब दुनिया मे अपनी पहचान बना रहे हैं
मोदी ने यह भी बताया कि भारत के कृषि उत्पाद अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे हैं। करीब 4 लाख करोड़ रुपये के एग्रो प्रोडक्ट विदेशों में भेजे जा चुके हैं। देश के सौ ऐसे जिलों को, जो विकास की दौड़ में थोड़ा पीछे हैं, पीएम धन धान्य किसान योजना के तहत विशेष सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार दीपावली में सरकार की ओर से बड़ा तोहफा देगी। जिसमें जीएसटी की दरें कम होने से सामानों की कीमत में आएगी।