स्वतंत्रता दिवस पर जिले के मुख्य समारोह में मंत्री योगेंद्र महतो ने किया झंडोतोलन


जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं देश भक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। उक्त जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 की बच्चियों ने राष्ट्रीय गान एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने बैंड की प्रस्तुत दी। सर्वप्रथम मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग प्रसाद ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं एवं उपस्थित जनमानस को जोहार करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ था एवं भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित किया था। उक्त अवसर पर हम उन सभी महापुरूषों को नमन् करते हैं, जिनके अथक प्रयास से भारत आज एक सशक्त स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व में अपनी पहचान स्थापित करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हैं। 


प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है

आज जहां हमारा देश विकास की उचाँईयों को छू रहा है वहीं झारखण्ड प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए देश के मानचित्र पर भी सुशोभित हो रहा है। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं ने जहाँ राज्य एवं जिले की तस्वीर बदली है। वहीं आम जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने सर्वप्रथम झारखंड के अभिभावक एवं हम सबके प्रेरणा श्रोत दिशोम गुरू स्व० शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड एवं राज्यसभा सांसद को इस मंच से श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं है, परंतु उनके आदर्श, जो जनमानस एवं आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे है, वह सदैव अमर रहेगा एवं हम सबको उक्त पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। इसके बाद उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर बोकारो प्रक्षेत्र क्रांति कुमार गड़ीदेशी, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक  हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास  प्रांजल ढांडा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।


और नया पुराने