लोहे के बिजली पोल को काटकर चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में विद्युत् आपूर्ति अवर प्रमंडल जैनामोड़ के सहायक विद्युत अभियंता अमित खेस की ओर से 25 अगस्त को जरीडीह थाना में गोपीनाथपुर में लगे बिजली पोल काटकर चोरी करने किए जाने का मामला अज्ञात पर दर्ज करवाया गया था. इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जरीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस चोरी की घटना में संलिप्त 03 (तीन) अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। अपने दिये गये अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में तीनों अपराधकर्मियों द्वारा इस कांड के अलावा दिनांक-14-15 की रात्रि में ग्राम गोपीनाथपुर से अरालडीह के बीच में लगे लोहे के बिजली के पोल को चोरी से काटकर बेचने की बात स्वीकार की गई। तत्पश्चात् उपरोक्त तीनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर चोरी के घटना में प्रयुक्त गैसकटर मशीन, सिलेंडर, पिकअप वाहन एवं चोरी के लोहे के बिजली के पोल को बरामद कर जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज अली, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० मिरजान अली, ग्राम-जैनामोड, भुचुंगडीह,थाना-जरीडीह, शुभम कुमार दूबे, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता रामचन्द्र दूबे, ग्राम-जैनामोड़, मिश्रा साईड, सुजीत सिंह, उम्र-करीब 53 वर्ष, पिता स्व० संजीत सिंह, ग्राम जोगी कॉलोनी, क्वार्टर नं०-जे०-178, माराफारी, थाना-माराफारी के नाम शामिल हैं. आरोपियों के पास से उजला रंग का पिकअप वाहन रजि० सं०-JH 09 AX 8932, गैस कटर मशीन-01, बड़ा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर-04, लोहे का बिजली का पोल टुकड़ों में 14 पीस शामिल हैं. छापामारी दल में पु०अ०नि० विपिन चन्द्र महतो, थाना प्रभारी, जरीडीह, पु०अ०नि० हितनारायण महतो, जरीडीह थाना, पु०अ०नि० विकास विश्वकर्मा, जरीडीह थाना, स००नि० मनोज कुमार ठाकुर, जरीडीह थाना शामिल थे.
Tags
क्राइम