Mia by Tanishq शो रूम से डायमंड रिंग चोरी का खुलासा, मां-बेटे गिरफ्तार

 


18 अगस्त को Mia by Tanishq शो रूम से सोने की हीरे की अंगुठी की हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि मिया बाय तनिष्क शो रूम के स्टोर मैनेजर ने आवेदन देकर सूचित किया कि दो चोर ग्राहक बनकर स्टोर में आए थे और डायमंड की अंगुठी चोरी कर ले गए. स्टोर मैनेजर ने घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया था. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. 

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस 

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल 50 वर्षीया नवप्रीत कौर और 34 वर्षीय राजकरन सिंह को सेक्टर 4 एफ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया| रिश्ते में दोनों आरोपी मां और पुत्र हैं.  राजकरन सिंह बीएसएल में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.  दोनों मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं.  दोनों फ़िलहाल सेक्टर 4 एफ में रहते हैं.   पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, सोने का हीरा जड़ा अंगुठी और लाल रंग का थैला बरामद कर लिया है.  छापामारी दल में सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, बीएससिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास आदि शामिल थे.  

और नया पुराने