डीपीएस बोकारो में उत्कृष्टता सम्मान समारोह, 144 मेधावी छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत


दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में एक बार फिर बच्चों की प्रतिभा एवं मेधाविता को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में बुधवार को आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह के दौरान शैक्षिक उपलब्धियों एवं गणितीय मेधाविता के लिए तीन राज्यों के कुल 144 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें कक्षा 5 से 6 में आए 87 विद्यार्थियों को सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट परिणाम के लिए अचीवर्स बैज व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं, डीपीएस बोकारो द्वारा विगत 36 वर्षों से आयोजित की जा रही आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता (एएमसी) के विद्यालयवार एवं ओवरऑल 57 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें झारखंड सहित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रतिभागी भी शामिल रहे। विभिन्न प्रांतों की इस प्रतियोगिता में कुल 1800 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। समारोह की मुख्य अतिथि डीपीएस बोकारो विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रो-वाइस चेयरमैन एवं बोकारो स्टील प्लांट की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला-अफजाई की।

 बच्चे समाज के भावी स्तंभ 


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुश्री बनर्जी ने शिक्षा में मानवीय मूल्यों के समावेश पर बल देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को समाज का भावी स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी-जीवन से ही कामयाबी और उपलब्धि के पीछे की भागदौड़ में इंसान कहीं न कहीं अपने जीवन के आनंद को पीछे छोड़ देता है। सफलता जरूरी है, पर असफलता से घबराएं नहीं। हर समस्या का समाधान संभव है। जीवन में धैर्य व स्थिरता बनाए रखें और जीवन आनंद जरूर लें। उन्होंने डीपीएस बोकारो द्वारा वर्ष 1988 से लगातार आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की गणितीय क्षमता के विकास में मील का पत्थर बताया। 

विद्यार्थियों को दी गई उत्कृष्टता बरकरार रखने की प्रेरणा 


आरंभ में सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं तथा उत्कृष्टता का यह क्रम आगे भी बरकरार रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने डीपीएस बोकारो द्वारा गणित में बच्चों की तार्किक क्षमता और उनके कौशल को परखने के लिए लगभग साढ़े तीन दशक से लगातार आयोजित की जा रही आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता के उद्देश्य व महत्व को भी रेखांकित किया। इसके पूर्व, मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। स्वागत गान के बाद उत्कृष्टता की खुशियां मनाने से संबंधित आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी बीच प्राचार्य डॉ. गंगवार ने मुख्य अतिथि बनर्जी को स्मृति-चिह्न व शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनुष्का, आलिया, आशु और शुभम ने किया। जबकि, धन्यवाद ज्ञापन हेड बॉय प्रिशु आनंद डे ने किया। इस अवसर पर तीन राज्यों से आए विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, उनके शिक्षक एवं स्थानीय विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

और नया पुराने