अलकुशा मोड़ पर आंदोलन के दौरान पुलिस व ग्रामीणों में झड़प, थाना प्रभारी घायल


चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के समीप पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार के सिर पर चोट लगी| उनका सिटी स्कैन करवाकर इलाज करवाया जा रहा है | घटना के बारे में बताया जा रहा है कि  झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच की ओर से भागाबांध मौजा के रैयती कृषि योग्य जमीन में इलेक्ट्रो स्टील के छोड़े गए पानी से हुए जलजमाव के विरोध में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू की गई थी | इस दौरान सड़क जाम की स्थिति बन गई | जिसे हटाने के लिए सियालजोरी थाना पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की गई | लेकिन इसी बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प  हो गई | जिसमें सियालजोरी थाना प्रभारी के सिर पर चोट लग गई | वहीं कई ग्रामीणों को भी चोटें लगने की जानकारी मिल रही है, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है| घटना के बाद जगह जगह पर पुलिस तैनात कर दिया गया है| 


पुलिस ने लाठी चार्ज की घटना से किया इंकार 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण सिंह के अनुसार पुलिस को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी  कि अलकुशा मोड़ पर सड़क पर लोग टेंट लगाकर धरना में बैठे हुए हैं | जिसकी वजह से स्कूल बस सहित कई आवश्यक सेवा की गाड़ियां फंस गई थी |  मौके पर पहुंचे  सियालजोरी थाना प्रभारी की ओर से लोगों को समझाया जा रहा था कि आपलोग सड़क पर से हट जाएं | आपलोगों की मांग को लेकर इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन से बातचीत की जाएगी, लेकिन लोग नहीं मानें | उसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई | जिसमें सियालजोरी थाना प्रभारी के सिर पर चोट लगी | उनके अलावे चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल , पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार भी घायल हो गए हैं| वहीं कुछ ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना मिल रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है | उन्होंने यह भी कहा कि लाठी चार्ज की घटना नहीं हुई है|    

और नया पुराने