पिछले 22 जून को धोखाधड़ी करके एटीएम से 3.87 लाख रुपए की अवैध तरीके से निकासी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला यह था कि मखदुमपुर निवासी मुर्तजा अंसारी सिवनडीह स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने आए थे. पैसे की निकासी के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन से बाहर नहीं निकला तो वे परेशान होकर वहीं दीवार पर लिखे मोबाइल नबर 9204545783 पर कॉल किया तो उधर से उन्हे बोला गया कि आप पीछे हटकर अपना पिन नंबर डालिए। उन्होंने वैसा ही किया। उसके बाद बोला गया कि आप बांसगोड़ा एसबीआई एटीएम के पास जाईये, वहां इंजीनियर है वह आपका फंसा हुआ एटीएम निकालेगा।
आरोपियों को भेजा गया जेल
जब वह बांसगोड़ा एसबीआई एटीएम के पास पहुंचे तभी इनके अकाउन्ट से पैसा कटने का मैसेज आने लगा तथा इनका कुल 38799950 कट गया। उसके बाद 25 जून को माराफारी थाने में आवेदन दिया। उसके बाद पुलिस के लगातार अनुसंधान के क्रम में बिहार के नवादा निवासी शेखर कुमार, कोडरमा निवासी लक्ष्मण कुमार रजक और नवादा के वारसलीगंज निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता अरविन्द प्रसाद यादव हैं.
Tags
क्राइम