दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी पूजा समितियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, महिला व बच्चों की सुविधा, स्वच्छता, तथा विसर्जन की पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए। पूजा पंडाल के लिए निर्धारित मानकों में सूचना एवं साफ-सफाई प्रबंधन, पंडाल परिसर में सूचना केंद्र/डेस्क की व्यवस्था, पंडाल एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष सफाई दल की तैनाती, कूड़ा दान एवं अपशिष्ट प्रबंधन की स्पष्ट व्यवस्था,पर्यावरण मित्रता, पंडाल एवं सजावट में केवल इको-फ्रेंडली एवं बायोडिग्रेडेबल सामग्री का प्रयोग, प्लास्टिक का पूर्णतः निषेध, सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टी उपकरण एवं प्राथमिक अग्निशमन व्यवस्था अनिवार्य, सीसीटीवी कैमरा व कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रवेश और निकास मार्ग पर पर्याप्त रोशनी व भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, कलात्मकता एवं सांस्कृतिक थीम पर प्रतिमा निर्माण किया जाना है.
पेयजल की सुविधा व शौचालय की व्यवस्था करनी होगी
पूजा समितियों को पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालय व प्रसाद वितरण केंद्र, श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, महिला पुलिस बल की तैनाती, महिला हेल्प डेस्क व शिकायत निवारण तंत्र, बच्चों के लिए सुरक्षित क्षेत्र, वॉलंटियर्स की मौजूदगी एवं मेडिकल सहायता केंद्र, स्वास्थ्य प्रोटोकॉल व प्रशासनिक नियम, स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन, सरकारी आदेशों और प्रशासनिक निर्देशों का अनुपाल, वॉलंटियर्स एवं प्रमंडल के समुचित संचालन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी, निर्धारित स्थल पर विसर्जन, केवल प्रशासन द्वारा चिन्हित घाटों पर ही विसर्जन की अनुमति, पर्यावरणीय अनुकूलत, मूर्तियां मिट्टी से बनी हों तथा प्राकृतिक रंगों का उपयोग होना चाहिए।
Tags
धर्म