बोकारो में सड़क हादसा : पति-पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत


बालीडीह ओपी क्षेत्र के गोविन्द मार्केट के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में गोड़ाबाली निवासी संजीव कुमार अपने घर में तर्पण करने के बाद अपनी पत्नी के साथ बाइक से निकले थे. गोविन्द मार्केट के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दोनों आ गए. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया होता तो दुर्घटना नहीं होती। मृतक के चाचा अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक घटना स्थल पर डीसी नहीं आएंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। बालीडीह ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। 

और नया पुराने