बांधडीह रेलवे साइडिंग पर अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी


चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग में काम कर रहे 45 वर्षीय ट्रैक्टर चालक जादू सहिस पर  अज्ञात हमलावरों ने पांच गोलियां चला दी. जिसमें से चार गोली उस व्यक्ति के शरीर में लगी. दो गोली उनके दोनों पैरों पर लगी. जबकि दो गोली पेट के नीचे हिस्से में लगी. वहीं एक गोली उसके मोबाइल पर लगी.


घटना के बाद वहां काम कर रहे लोगों ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर उन्हें बीजीएच ले जाकर भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरविंदर सिंह अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना।  उसके बाद उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि घटना की जांच के लिए चास एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। 


रेलवे साइडिंग पर चल रहा है कंस्ट्रक्शन का काम 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांधडीह रेलवे साइडिंग में ठेकेदार द्वारा कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है. वही जीआरएल कंपनी का कोयला व फाईंस की ट्रांसपोर्टिंग का कार्य भी चल रहा है. मंगलवार की सुबह 10  बजे बाईक से जब अपराधी साईड पर पहुंचे थे उस समय वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और ट्रक से मिट्टी ढुलाई का काम  चल रहा था. पुलिस को सूचना  मिलते ही  जिले के एसपी डीएसपी, चास मुफ्फसिल थाना, सियालजोरी थाना पुलिस पहुंची और घटना की पड़ताल में जुट गई. परिजनों ने घटना की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

और नया पुराने