चास नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त एवं सुदृढ़ करने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने विशेष रूप से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) चास को डेडिकेटेड विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं पर विस्तार से समीक्षा की। जिस पर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास द्वारा बताया गया कि सब स्टेशन का कार्य पूरा है, 33 केवी का लाइन दुग्धा से ले जाने के लिए रेलवे से एनओसी नहीं मिल रहा है, इससे परेशानी हो रही है। मौके पर ही उपायुक्त ने पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा से बात कर समस्या पर चर्चा की। जिस पर उन्होंने अपनी ओर से जल्द कार्रवाई की बात कहीं। बैठक में उपायुक्त ने पुनः कार्यपालक अभियंता को रेलवे पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करने एवं बैठक में उपस्थित रेलवे प्रतिनिधियों से दो दिनों में प्रक्रिया को पूरा करते हुए एनओसी निर्गत करने की बात कहीं। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता चास को एनओसी प्राप्त होने के साथ ही रविवार से इस दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विजया दशमी तक हर हाल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) चास को डेडिकेटेड विद्युत आपूर्ति सेवा से जोड़ देना है। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ताकि नगर क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित हो सके।
छूटे हुए मोहल्लों व कॉलोनियों तक हो पेयजल आपूर्ति
उपायुक्त ने कार्यरत एजेंसियों जुडको एवं अन्य को निर्देश दिया कि वह इस दौरान अब तक छूटे हुए कॉलोनियों/मोहल्लों तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की जनता पेयजल सुविधा से वंचित नहीं रहे। उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गरगा नदी में शहर का गंदा पानी सीधे नहीं जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि केवल फिल्टर और शोधन के बाद ही नदी में जल का प्रवाह हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नदियों के किनारे पौधरोपण कर उन्हें सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के दिशा में भी निगम प्रबंधन को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एसबी तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Tags
बोकारो