डीसी अजय नाथ झा का निर्देश : 2 दिनों में दें डीएमएफटी कार्यों की समरी रिपोर्ट


समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने ड्रिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में हुए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। 02 दिनों में समरी रिपोर्ट  एजेंसी तैयार करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यरत सभी एजेंसियों (तेनुघाट डैम प्रमंडल, सिविल सर्जन, जिला अभियंता, विद्युत प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, एनआरईपी, पीएचईडी, आरईओ आदि) को स्पष्ट किया कि 02 दिनों में किए गए सम्पूर्ण कार्य–प्रक्रिया की समरी रिपोर्ट तैयार कर एजेंसियां उपलब्ध कराएं। जिसमें निविदा की प्रक्रिया, कार्य अवधि, कार्य की स्थिति/प्रगति आदि का स्पष्ट उल्लेख हो। इस रिपोर्ट को समेकित कर डीएमएफटी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, ताकि जिले में पारदर्शिता सुनिश्चित हो और जनता को विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि जो एजेंसी अगले 02 दिनों में हुए कार्यों की समरी रिपोर्ट जिला को उपलब्ध नहीं कराएंगे। संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित पीएमयू टीम को राज्य द्वारा निर्धारित ऑडिट एजेंसी से रेगुलर ऑडिट कराने को कहा।

भौतिक निरीक्षण के लिए टीम गठित करें 


उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विशेष कार्य पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी को निर्देश दिया कि डीएमएफटी के तहत अब तक हुए कार्यों का फिल्ड स्तर पर भौतिक निरीक्षण करने के लिए अलग – अलग टीम गठित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी/कर्मी सिस्टम को हल्के में लेंगे, वे नपेंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हमारा गांव – हमारे लोग अभियान के तहत आगामी शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारी विभिन्न प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का दौरा करेंगे। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण, पंजी पुस्तकों एवं सभी अभिलेखों की गहन जांच की जाएगी, ताकि प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता एवं शुचिता बनी रहे।

समयबद्धता और पारदर्शिता पर दिया बल

उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से होने वाले सभी विकास कार्यों में जनता का विश्वास कायम रखना, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले के विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना हमारी साझा जिम्मेदारी है। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीएमएफटी के तहत कार्यरत सरकारी एजेंसियों तथा पीएमयू टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे।



और नया पुराने