समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने डीएमएफटी के तहत कार्यरत विभिन्न एजेंसियों – पीएमयू टीम के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में विभिन्न एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता – वरीय पदाधिकारी के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। बैठक में संबंधित एजेंसियों के सहायक एवं कनीय अभियंता/प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता तेनुघाट डैम, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता आरईओ, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तेनुघाट, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विशेष प्रमंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी फुसरो नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास, डीपीएम जेएसएलपीएस आदि से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण पूछा है।
24 घंटे में देना होगा स्पष्टीकरण
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने एवं जब तक संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता है सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वह कभी किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। सभी पदाधिकारी – कर्मी अपने कार्यालय की व्यवस्था को दुरूस्त रखें। सभी तरह की पंजी को अद्यतन करें, सप्ताह भर से ज्यादा अगर कोई पंजी अपडेट नहीं पाई जाती है, तो संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
बोकारो