सिविल सर्जन सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह अभिहित पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा एवं जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो मो असलम के द्वारा वीणा रीजेंसी सोलीगीडीह निकट जोधाडीह मोड़ चास में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा वीना रेजेन्सी के रेस्टूरेन्ट एवं बार की जांच की गई. जिसमें कई तरह की कमियां पाई गई-लाईसेंन्स रेस्टोरेंट के सही स्थान पर प्रदर्शन किया हुआ नही पाया गया। चाउमिन की पैंकिंग पर बैच नंबर पैकिंग की तिथि, यूज बाई डेट नही लिखा पाया था।
कई सामान एक्सपायर्ड पाए गए
साथ ही एप्पल रियल फ्रूट जूस बैच नं0 1L, B No NB250038 स्पायर था। साथ ही हलवाई चना बेसन भी एक्सपायर्ड था। रेस्टूरेन्ट के रूटाफ द्वारा मास्क, दस्ताने, कैप आदि का प्रयोग नही किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी बोकारो द्वारा बियर, शराब एवं पनीर का सेम्पल जांच के ,लिए नमूना लिया गया, जिसको जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम रांची को भेजा गया। इस निरीक्षण के दौरान गुलाब लकडा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी बोकारो, मो0 असलम जिला परामर्शी एवं सहायक आनन्द कुमार आदि उपस्थित थे।
Tags
बोकारो
