बोकारो पुलिस अब पहले से ज्यादा मुस्तैद रहेगी। जिले के लिए 50 नए बाइक आए हैं. जिन्हें पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर और फीता काटकर लॉन्च किया।
50 नए बाइक में सवार पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर लोगों को यह सन्देश देने का काम किया कि अब शहर के अपराधी सावधान हो जाएं। अब पुलिस पहले से अधिक सक्रिय हो चुकी है.
जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि अब ये बाइक सवार रक्षक राइडर्स पूरी तरह अलर्ट रहेगी। 112 नंबर को डायल करने पर जनता को पुलिस की हर मदद मिलेगी। हर गली मुहल्लों में पुलिस चौकस रहेगी। आने वाले दिनों में यह मोबाइल पुलिसिंग जनता के लिए हर समय सुलभ रहेगी।
Tags
क्राइम

