समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। इसी क्रम में चास निवासी मोनिका विश्वकर्मा ने अपने सास–ससुर के साथ आयोजित जनता दरबार में अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि आर्थिक कठिनाइयों के कारण वाहन की किस्तें समय पर जमा नहीं हो पाई थीं, जिसके कारण बैंक ने वाहन जब्त कर लिया। इस मामले को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गंभीरता से लिया। उन्होंने मौके पर ही जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी – एलडीएम श्री आबिद हुसैन को जरूरी दिशा निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधियों से वार्ता की। कुछ घंटों में ही मानवीय आधार पर बैंक ने वाहन (जेएच 09 बीसी 7736) की चाभी मोनिका विश्वकर्मा को लौटाने का निर्णय लिया। जिसके बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के समक्ष बैंक के प्रतिनिधि श्री पवन श्रीवास्तव ने वाहन ची चाभी पप्पु विश्वकर्मा के परिजनों को सौंप दिया। वाहन मिलने पर मोनिका और उनके परिजनों ने भावुक होकर उपायुक्त का आभार जताया।
संवेदनशील प्रशासन की पहल– परिवार को मिली राहत
इस अवसर पर मोनिका विश्वकर्मा ने भरोसा दिलाया कि आगे से सभी किस्तें समय पर जमा की जाएंगी। उपायुक्त की तत्परता और संवेदनशील पहल और बैंक के सहयोग से एक परिवार को बड़ी राहत मिली। जनता दरबार में कुल 63 मामलों की सुनवाई हुई। उपायुक्त ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान तत्काल मौके पर ही कर दिया गया। जनता दरबार में जमीन–जायदाद, जबरन कब्जा, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, शिक्षा, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व, अंचल चंदनकियारी और अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कई में त्वरित निर्णय लेते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
दाखिल–खारिज शिविर का करें आयोजन
जनता दरबार में भूमि से जुड़े कई मामलों के आवेदन प्राप्त हुए। इस पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने अपर समाहर्ता को आम लोगों की सुविधा के लिए विशेष दाखिल–खारिज शिविर लगाने का निर्देश दिया। कहा कि इस शिविर में लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। शिविर की तिथि एवं स्थल शीघ्र ही घोषित की जाएगी, ताकि आमजन आसानी से लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले का प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है, क्रमवार सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Tags
बोकारो