केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के प्राचार्य एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष डॉ. अवनीन्द्र सिंह गंगवार को एक बार फिर सिटी कोऑर्डिनेटर की प्रतिष्ठित एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड ने डॉ. गंगवार के अनुभव, सहयोग और समन्वय-कौशल के साथ-साथ उनके संस्थान की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बोकारो जिले का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया है। उनकी यह नियुक्ति 15 सितंबर, 2025 से अगले तीन साल की अवधि के लिए की गई है। यह दायित्व तीन वर्ष पूर्व भी वह संभाल चुके हैं। डॉ. गंगवार विगत साढ़े तीन दशक से भी अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं तथा अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली व उपलब्धियों के लिए कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किए जा चुके हैं। अब सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में एक बार पुनः वह सीबीएसई तथा जिले के संबद्ध स्कूलों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगे। उनकी जिम्मेदारियों में मुख्य रूप से शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड की रणनीतिक पहलों को लागू करना, परीक्षाओं और मूल्यांकन प्रक्रियाओं में सहायता, विभिन्न शैक्षणिक कार्यशालाओं व खेल कार्यक्रमों का आयोजन तथा स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य सामुदायिक हितधारकों के साथ सहयोग व समन्वयन शामिल हैं।
Tags
बोकारो