फिट युवा–स्ट्रांग सीनियर: सांसद खेल महोत्सव 2025 में दिखेगा खेल का जज़्बा : ढुलू महतो


धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद ढुल्लू महतो ने खेल महोत्सव को लेकर सांसद आवास बोकारो में हुआ. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो जी ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन हो रहा है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इसका शुभारंभ 12 अक्टूबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम धनबाद में किया जाएगा।  इस महोत्सव में फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स, शतरंज, क्रिकेट, तीरंदाजी आदि कई तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकिंग रेस दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर रेस ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लगभग 20000 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिट युवा स्ट्रांग सीनियर है.  स्वस्थ युवा सक्रिय बुजुर्ग और आत्मनिर्भर दिव्यांगजन यही एक विकसित भारत की पहचान है.  साथ ही उन्होंने धनबाद सिंदरी झिरिया झरिया निरसा बोकारो और चंदनक्यारी के सभी युवाओं और बुजुर्गों और दिव्यांग साथियों से अपील किया कि इस खेल महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले अपने-अपने क्षेत्र राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। 

दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष खेल होगा 


इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदनक्यारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि खेल सिर्फ जीत और हार नहीं बल्कि स्वास्थ्य आत्मविश्वास और भाईचारे का माध्यम है. हम सब मिलकर इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं और युवाओं को उनके खेल को राज्य स्तर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, कृष्ण कुमार मुन्ना, इस खेल महोत्सव बोकारो जिले के खेल विभाग सांसद प्रतिनिधि एंजेला सिंह, सांसद प्रतिनिधि परिंदा सिंह, मुकेश राय, मंटू राय, दिलीप श्रीवास्तव, अमर स्वर्णकार, मनोज सिंह, अविनाश सिंह, विक्रम महतो, विनोद गोराई, विकास महथा,  लाल महतो, मुकेश बाउरी, विश्वनाथ ठाकुर आदि उपस्थित रहे. 


और नया पुराने