पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 17 सितंबर को चन्द्रपुरा, दग्दा, एवं बोकारो झरिया थाना ओपी) द्वारा चन्द्रपुरा थाना अन्तर्गत न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास चार पहिया वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में समय करीब 6 .50 बजे एक सफेद रंग का मारुति सुजुकी TOUR S कार वाहन रजि० सं० WB09 0454 न्यू पिपराडीह बस्ती कि ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे चेकिंग बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु पुलिस बल को खड़ा देख उक्त कार में बैठे दो लोग गाड़ी रोककर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया। पकड़ाए गए दोनो व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम शंकर कुमार दास, उम्र 29 वर्ष पिता जागेश्वर दास, ग्राम पिपराडीह टोला लालमटिया पाना चन्द्रपुरा जिला बोकारो बताया। जबकि दूसरे ने मुकेश यादव उम्र 28 वर्ष पिता राम सिंह यादव, ग्राम डी० टाईप खटाल, चन्द्रपुरा थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। पकड़ाये दोनो व्यक्ति के बदन का बारी बारी से तलाशी लेने पर मुकेश यादव के पास से कमर की बायीं ओर एक रिवॉलवर मिला। जिसमें लोड़ अवस्था में एक चक्र जिन्दा गोली एवं दो मोबाईल तथा शंकर कुमार दास की तलाशी लेने पर कमर के पीछे खोंसा एक धारदार भुजाली एवं मोबाईल बरामद किया गया।
यात्रियों से लूट की घटना को देना था अंजाम
पकड़ाए दोनों व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दोनों द्वारा योजना बनाकर चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के आस पास किसी भी यात्री को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने के लिए निकले थे। पकड़ाए दोनो व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर शंकर कुमार दास, द्वारा यह बताया गया कि अन्य सहयोगी उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, छोटु विश्वकर्मा व राजेश करमाली के साथ योजना बनाकर चन्द्रपुरा थाना के मदनपुर गांव से 22 जुलाई की रात्रि में चोरी किया ट्रेक्टर नं- JHIIE 8451 को हजारीबाग जिला के आंगो थाना अन्तर्गत औरिया गाँव के रहने वाले प्रमोद साव जिसका कबाड़ी का धंधा है, उसको बेच दिया। उक्त सूचना के आधार पर छापामारी दल द्वारा छापामारी करते हुए. शंकर कुमार दास,. उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, राजेश करमाली, प्रमोद साव से चोरी का ट्रेक्टर बरामद करते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया।
छापामारी दल में शामिल थे ये पुलिस पदाधिकारी
छापामारी दल में पु०अ०नि० अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी चन्द्रपुरा, पु०अ०नि० मनीष कुमार, थाना प्रभारी दुग्दा, पु०अ०नि० श्रीनिवास सिंह, बोकारो झरिया ओ०पी०, पु०अ०नि० कुन्दन कुमार पासवान, चन्द्रपुरा थाना, स०अ०नि० अजमत हुसैन, चन्द्रपुरा थाना, स0अ0नि0 माधो टुडू, चन्द्रपुरा थाना, स0अ0नि0 मनोज कुमार भारती, चन्द्रपुरा थाना, आ0-1602 द्वारिका लाल प्रसाद, चन्द्रपुरा थाना आदि शामिल थे.