सेक्टर- 12 स्थित पुलिस लाइन में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा इत्यादि त्यौहारों के अवसर पर बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए किया गया, जिसमें बोकारो जिले के सभी थानों प्रभारी एवं टीओपी प्रभारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की ओर से सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉ. एसपी वर्मा तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षक सह आपातकालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन इस बार पूजा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती हैं। इसी कारण पुलिस पदाधिकारी, पुजा पंडाल एवं अन्य स्वयंसेवक संगठन के लोगों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चिकित्सकीय मदद के लिए दी गई ट्रेनिंग
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने बताया कि कार्यशाला में आप प्रशिक्षित होकर आप न केवल पूजा बल्कि कभी भी कहीं भी आप किसी की चिकित्सकीय मदद कर सकते हैं। सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉ. एसपी वर्मा ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए उपाय बताया एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. निशांत ने सीपीआर देने के तरीकों को प्रायोगिक तौर पर दिखाया तथा बेहोशी की हालत में घायल रोगियों की इलाज करने के प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से पुलिस लाइन के मेजर जयप्रकाश सिंह सहित सभी थानों से आए सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Tags
झारखण्ड