दिनदहाड़े चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार


दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संदर्भ में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी आवासों की रेकी करके बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पिछले कुछ महीनों में रेलवे कॉलोनी बालीडीह, एक्सप्लोसिव कॉलोनी गोमिया, सिंचाई कॉलोनी बीटीपीएस, सीसीएल कॉलोनी दुग्दा, बीसीसीएल कॉलोनी चंद्रपुरा आदि स्थानों में घटित दिवा गृहभेदन के आलोक में कई थानों में कांड दर्ज किए गए थे. 

अनुसंधान टीम का किया गया था गठन 


इन घटनाओं को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी और बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. गठित टीम की ओर से अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3,07,600 नकद पैसे बरामद किए गए. साथ ही 97 ग्राम सोना, गलाया हुआ एक किलो चांदी, पायल 15 जोड़ा, बिछिया 4 जोड़ा, चांदी की सीकरी एक पीस, चांदी का सिक्का 20 पीस, दो बाइक, 7 मोबाईल सहित कई औजार बरामद किया गया है. 

गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी धनबाद जिले के हैं 

दिन के उजालों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांचो आरोपी धनबाद जिले के हैं.  जिसमें राजु अंसारी उर्फ़ मछली वाला और फैयाज अंसारी जोड़ापोखर धनबाद बागदिगी के हैं. वहीं आबिद अंसारी जोड़ापोखर के बरारी, राहुल कुमार जोड़ापोखर के डिगवाडीह, रवि रंगराव शिंदे झरिया थाना क्षेत्र के सोनापट्टी का रहने वाला है. गिरफ्तार पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.  उनके खिलाफ बोकारो व धनबाद और पुरुलिया जिले के कई थानों में कांड दर्ज हैं. 


और नया पुराने