डकैती से पहले ही धराए अपराधी, बोकारो पुलिस ने बरामद किया देशी कट्टा और जिंदा कारतूस


14 सितंबर की रात्रि  में पुलिस अधीक्षक बोकारो, हरविंदर सिंह को सूचना प्राप्त हुआ था कि बीएससिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत टू टैंक गार्डेन के अंदर कुछ अपराधी हरवे हथियार से लैस होकर डकैती करने का योजना बना रहे है। सूचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक, नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकडने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार छापामारी टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए टू टैंक गार्डेन के अंदर से रंगेहाथो दो अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली बरामद किया गया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए  छापामारी किया जा रहा है। इस त्वरित कार्रवाई से बोकारो शहर में एक बड़ी घटना कारित होने से रोका जा सका। इस सबंध में बी०एस० सिटी थाना काण्ड संख्या 200/25 दिनांक 15.09.25 धारा 410 (4) बी0एन0एस एवं 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता

राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला उम्र 20 वर्ष पिता अजगोबीनाथ राय सा० पटना खटाल दुंदीबाग थाना सेक्टर 12. थाना, जिला बोकारो, कुनाल कुमार उम्र 18 वर्ष पिता अशोक राउत सा० दुर्गा स्थान दुदीबाग, थाना बी०एस० सिटी, जिला बोकारो हैं.  उनके पास से एक देशी कट्टा, 315 बोर का 03 जिंदा गोली बरामद किया गया. छापामारी दल में पु०नि० सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी बी०एस० सिटी, स०अ०नि० प्रदीप कुमार राम, स०अ०नि० रंजित रंजन, स०अ०नि० बाल्मिकी राम , आरक्षी 53 नवीन कुमार, आरक्षी 1530 पवन गोस्वामी, आरक्षी 700 विजय कुमार सिंह, आरक्षी 1205 मदन प्रसाद, आरक्षी 63 सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, गृ०२० 2634 राधेश्याम कुमार, आरक्षी 478 योगेन्द्र कुमार रजक, आरक्षी 733 प्रफुल कुमार मंडल शामिल थे. 

और नया पुराने