संकल्प सृजन झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में कुली एवं सफाई कर्मचारियों के बीच
समरसता का प्रतीक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने कहा कि स्नेह मिलन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली असमानता, विषमता आदि को दूर करना है।स्नेह मिलन के तहत समाज के दो वर्गों के मध्य एक मधुर संबंध स्थापित होते हैं। खाई पाटने व सेतु निर्माण का नाम ही है स्नेह मिलन। उक्त बातें बोकारो रेलवे स्टेशन मैनेजर एकके हालदार ने संस्था के अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए कहा।संस्था की महासचिव डॉ० साध्वी झा ने संकल्प सृजन के क्रियाकलापों की संक्षिप्त चर्चा करते हुए बताया कि यह संस्था पूरी तरह से अभिवंचित समाज को समर्पित है। चाहे वह बच्चों के बीच संस्कार की शिक्षा हो या उच्च शिक्षा की बात हो या उनके जीवन यापन के मार्गदर्शन की बात हो या महिलाओं के आत्मनिर्भरता की बात हो या जीवन संध्या में उम्मीद की किरण बनने की बात हो, हर एक कदम पर संकल्प सृजन अपनी मजबूत उपस्थिति रखते हुए अभिवंचित समाज के लिए एक आलंबन तैयार करता है।
सभी को करवाया गया भोजन
उपस्थित श्रमिकों को स्नेह मिलन के तहत स्वादिष्ट व उत्तम भोजन परोसे गए। साथ ही मातृशक्ति को साडी एवं बंधुओं को तौलिया , लुंगी समेत मुढी, बिस्किट, ब्रेड, फल, मिठाई के साथ साबुन, सर्फ व सेनेटाइजर भेंट किया गया। सामाजिक उद्देश्य से परिपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सुप्रिया झा एवं साध्वी झा का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर बोकारो रेलवे स्टेशन अधीक्षक ए के हालदार रेल वाणिज्य अधिकारी चंद्रभूषण सहित अन्य रेल कर्मी व संस्था से बिनु, रीता सिंह, प्रिया पांडे, अनिता, नेहा, ईंदू, अनन्या,गीता, रेणु सुरुचि आदि उपस्थित रहे। रेल कर्मी सुनिता सिंह ने कहा कि समाज को समरसता व समानता का संदेश देने वाली संस्था समाज की पहली आवश्यकता है।
Tags
बोकारो