मॉनसून फिर से हुआ सक्रिय, एक और दो अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना


बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से फ़िलहाल लगातार बारिश हो रही है. तेज हवा की वजह से शनिवार को सेक्टर 2 पूजा पंडाल के लिए बीआइएसएसएस के सामने बना गेट गिर गया. मौसम विभाग की ओर से रविवार को भी बोकारो, रांची, धनबाद सहित कई जगहों पर भारी होने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे के अंदर इस सिस्टम के कमजोर होने की संभावना है, लेकिन पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. 

अंडमान निकोबार में भी बन रहा लो प्रेशर 

मौसम के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक नया लो प्रेशर भी बना रहा है. जिसके प्रभाव से झारखंड में दो अक्टूबर तक बारिश होते रहने की संभावना है.  ऐसे में पूजा पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।  लोग पूजा में मेला नहीं घूम सकेंगे और ना शहर के विभिन्न पंडालों में माता दुर्गा का दर्शन भी नहीं कर सकेंगे। खासकर एक और दो अक्टूबर को पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है. 

और नया पुराने